Jhansi News: केबिल चोरी के गैंग को पुलिस ने पकड़ा, हजारों का माल बरामद
Jhansi News: झांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चोरों का गैंग रेलवे सिंगनल केबिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
Jhansi News: रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम ने रेलवे सिंगनल केबिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग के छह सदस्यों व रिसीवर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लियया। इनके पास से हजारों का माल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि डीआरएम कार्यालय के पीछे की तरफ बने सिगनल डिपो-सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पीछे वाले गेट के पास चोरी करने वाला गैंग खड़ा है। इसके पास चोरी की केबिल है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। इनके पास से 12 कोर की सिगनल केबिल, ऑटो क्रमांक (यूपी 93 बीटी - 5810 ) आदि सामग्री बरामद की गई। बरामद की गई माल की कीमत 35 हजार से अधिक है।
आरोपी गिरफ्तार
आरपीएफ के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले चंदन रायकवार, ललितपुर निवासी शंकर रैकवार, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के वाधवा पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले कमलेश, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आकाश रैकवार, निवाड़ी के थाना जीरोन क्षेत्र में रहने वाले केहर खंगार, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अफसर खान और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले विष्णु रैकवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम को मिली है सफलता
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पोस्ट के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी विकास व्यास, हेमंत कुमार, साहिल, रतन कुमार, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट और अरुण सिंह राठौर शामिल रहे है।