Jhansi News: 27 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 200 मीटर परिधि में पुलिस बल रहेगा तैनात

Jhansi News: हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। भर्ती बोर्ड हर परीक्षा केंद्र पर खुद सीसीटीवी और डीवीआर लगवा रहा है, जिसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। इसके अलावा हर कमरे में एक दीवार घड़ी लगवाई जा रही है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-08-20 16:26 GMT

Jhansi News

Jhansi News: पुलिस भर्ती परीक्षा में काला चश्मा पहनकर आने वालों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही गुटखा और चाबी लेकर आने वालों की नो-इंट्री होगी। परीक्षार्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित समय के आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में पुलिस बल तैनात रहेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक की परीक्षा आयोजित करा रहा है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होनी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक होगी। जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक पाली में 10860 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। भर्ती बोर्ड हर परीक्षा केंद्र पर खुद सीसीटीवी और डीवीआर लगवा रहा है, जिसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। इसके अलावा हर कमरे में एक दीवार घड़ी लगवाई जा रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के एक दिन पहले ही स्थानीय पुलिस परीक्षा केंद्र को अपने हाथों में ले लेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी रहेगी।

एलआईयू जांच के बाद कक्ष निरीक्षकों की तैनाती

परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को एलआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) जांच से गुजरना पड़ेगा। जिस स्कूल को सेंटर बनाया गया है, वहां कार्यरत 25 प्रतिशत शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा बाहर के शिक्षक कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात होंगे।

इन वस्तुओं की होगी मनाही

परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह का पाठ्य पुस्तकें, कागज के टुकड़े, सामान्य घड़ी या स्मार्टवॉच, मोबाइल, आभूषण, पर्स, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा लाने पर मनाही है।

27 परीक्षा केंद्रों पर इतना लगेगा फोर्स

पुलिस भर्ती में 27 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इनमें पांच सीओ, सात एसएचओ, 21 इंस्पेक्टर, 94 उपनिरीक्षक, 46 मुख्य आरक्षी, 184 आरक्षी, 59 यातायात सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।

परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त होगी बस सेवा

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि वह रोडवेज बसों से निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। शासन की तरफ से पत्र आ गया है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा देने रोडवेज बस से जा रहा है तो उसे परिचय पत्र की दो प्रति फोटो कॉपी रखे। एक प्रति जब परीक्षा देने जा रहे है उस दौरान जमा करनी होगी। साथ ही जब परीक्षा देकर आ रहे है। तब अभ्यर्थी को देनी होगी। तभी वह सुविधा का लाभ उठा सकते है।

Tags:    

Similar News