Jhansi News: सीपरी बाजार मार्ग पर फुटपाथ और सड़क पर फिर लग गई सब्जी मंडी, लग रहा जाम
Jhansi News: जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हुआ था वहां का अतिक्रमण जस का तस है। इतना ही नहीं, उक्त अतिक्रमण के साथ चित्रा चौराहे से पानी की टंकी तक पूरी सड़क अब अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गई है।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में चित्रा चौराहे की सड़क के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी के निलंबन व कई आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाए जाने के बाद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब अतिक्रमण की स्थिति और ज्यादा विकराल हो गई है। सीपरी बाजार चित्रा चौराहे पर जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने को लेकर जो बवाल हुआ था वहां अतिक्रमण जस का तस है।
ऐसे में इनसे निपटने के लिए अब भूतपूर्व फौजियों की टीम को आगे कर दिया गया है। हालांकि, सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे पर प्रवर्तन दल ने कोई कार्रवाई नहीं की, हां, सोमवार को बस स्टैंड में भूतपूर्व फौजियों के प्रवर्तन दल ने जरूर कार्रवाई की।
अतिक्रमण जस का तस
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हुआ था वहां का अतिक्रमण जस का तस है। इतना ही नहीं, उक्त अतिक्रमण के साथ चित्रा चौराहे से पानी की टंकी तक पूरी सड़क अब अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गई है। यह अतिक्रमण चित्रा चौराहे से पानी की टंकी से होता हुआ नंदनपुरा, आवास-विकास चौराहा होते हुए पहूज स्थित आल्हाघाट तक जा पहुंचा है।
फुटपाथों पर नव वर्ष का बाजार सजने लगा
विगत तीन दिन में सड़कों और फुटपाथों पर नव वर्ष का बाजार सजने लगा है। फुटपाथों पर अतिक्रमण करके बाकायदा गर्म कपड़े, सजावटी चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री की दुकानें तो सज गईं हैं। साथ ही खान पान की स्टॉल्स में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है।