कारगिल दिवस पर शहीदों के परिवार सम्मानित, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Update:2016-07-26 12:58 IST
कारगिल दिवस पर शहीदों के परिवार सम्मानित, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
  • whatsapp icon

गोरखपुर: 26 जुलाई कारगिल दिवस। 17 साल पहले इसी दिन कारगिल में शहीद हुए परिवारों को गोरखपुर में गोरखा रेजिमेंट में समानित किया गया।

इस मौके पर शहीदों को याद किया गया और उन्हें सैनिक सलामी दी गई।

kargil vijay divas-martyrs family honour

-कारगिल में देश ने कई सपूतों को खोया था। इनमें गोरखपुर के भी की सैनिक शहीद हुए थे।

-शहीदों के परिवारों को गोरखा रेजिमेंट में भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया।

-इस मौके पर शहीदों के परिजनों की नम आंखों ने अपने वीर सिपाही को देश के लिये जान देने पर श्रद्धासुन अर्पित किये।

-शहीदों के परिजनों ने इन पलों को बेहद महत्वपूर्ण और गर्व से भरा बताया

Tags:    

Similar News