गोरखपुरः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य आज पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखे ।कुशीनगर जनपद मुख्यालय पडरौना के बुद्धा पार्क में आयोजित सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राईक से लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार किसी एक -एक योजनाओं को गिनाया और उनसे आम आदमी को होने वाले फायदे के बारे में भी बताया... उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली 6 हजार रुपये की सहायता का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों के बारे में सोचती है।बसपा के एक पुराने नार " चढ़ गुंडों की छाती पर, मुहर लगाओ...." के सहारे सपा- बसपा के गठबंध को जहां उन्होंने कठघरे में खड़ा किया वही मोदी के 55 महीने के शासन को कांग्रेस के 55 सालों के शासन से बेहतर बताया। इस मौके पर उन्होंने 182 करोड़ रुपये की लागत की 48 परियोजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
खराब मौसम के कारण देर से पहुंचे डिप्टी सीएम भी बादलों साथ ही विरोधी दलों पर बरसना शुरू कर दिया...सपा- बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंनें कहा कि कल तक एक दुसरे को भला बुरा कहने वाले आज आपस में गठबंधन कर रहे हैं ,ताकि केंद्र में ईमानदार सरकार नही बन सके, वे लूटते रहें और कोई जांच कराने वाला न हो....उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान योजना का गिनाते हुए कहा कि इससे किसानों व आम आदमी को फायदा हुआ है।लोगों को बिजली, दवा आदि की सुविधा मिल रही है।मोदी के 55 महीने कांग्रेस के 55 सालों के शासन से बेहतर रहा है।मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहरीली शराब कांड में कोई दोषी बख्सा नही जाएगा। शराब काण्ड के किसी भी सवाल पर गोलमोल जवाब देते नजर आये केशव मौर्या..... किसानों की सुविधाओं का सरकार ध्यान रख रही है।