Bijnor News: बिजनौर का खारी गांव बनेगा मॉडल गांव, योगी सरकार ने सूबे के 150 गांवों का किया चयन

Bijnor News: शासन की मंशा के तहत बिजनौर का खारी गांव को प्रशासन द्वारा मॉडल गांव बनाया जाएगा। खारी गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी।;

Update:2022-08-04 16:15 IST

बिजनौर: खारी गांव बनेगा मॉडल गांव

Bijnor News: शासन की मंशा के तहत बिजनौर का खारी गांव को प्रशासन द्वारा मॉडल गांव बनाया जाएगा। खारी गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी। शासन स्तर से हल्दौर ब्लॉक के ग्राम खारी को मॉडल के रूप में चुना गया है। इससे गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। यूपी में 150 गांवों को मॉडल गांव बनाने का शासन ने फैसला लिया है।

यूपी सरकार ने सूबे के 150 गांव का चयन मॉडल गांव के रूप मे किया है। बिजनौर जिले मे 11ब्लाक और 1123 ग्राम पंचायत है और 2500 गांव है। इनमे से बिजनौर जनपद के ब्लाक हलदौर के खारी गांव का चयन मॉडल गांव के रूप मे किया गया है। खारी गांव की जनसंख्या सात से आठ हजार के करीब है और ये गांव मुस्लिम बाहुल गाँव है। गांव मे 75 फीसदी मुस्लिम है और 25 फीसदी हिन्दू आबादी है। खारी गांव जिला मुख्यालय से महज आठ किमी की दूरी पर सड़क किनारे बसा हुआ है।

मूलभुत सुविधाओं से लैस होगा खारी गांव

खारी गांव के बहुत जल्द दिन फिरने वाले है। गांव खारी अब मूलभुत सुविधाओं से लैस होगा इतना ही नहीं गांव में पानी की समस्या दूर होंगी, साफ सफाई, पेयजल, विकास रोजगार आदि की पुख्ता व्यवस्था होंगी।

सरकार की मंशा के मुताबिक 9 बिन्दुओ पर गांव मे काम कराया जायेगा। जिसमे सुशासित गांव,साफ व हराम भरा गांव, ग़रीबी मुक्त बेहतर आजीविका वाला गांव, बाल मैत्री गांव, विकास मे लैंगिक समानता वाला गांव, पर्याप्त जल वाला गांव, स्वस्थ गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव और गांव मे सरंचनात्मक ढाचे की उपलब्धता।

ग्रामीण और ग्राम प्रधान काफ़ी खुश हैं

वहीं खारी गांव का चयन मॉडल गांव के रूप मे चयन होने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान काफ़ी खुश है और ग्राम प्रधान नदीम ने सरकार और सीएम योगी का धन्यवाद अदा किया है।

Tags:    

Similar News