खेल मंथन 'Why Sports Conclave' शुरू, खेल प्रतिभाओं को निखारने के मकसद से जुटे दिग्गज खिलाड़ी
लखनऊ: राजधानी के होटल ताज में 'खेल मंथन' शुरू हो चुका है। खेल मंथन 'Why Sports Conclave' का आयोजन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और यंग बिजनेस लीडर्स फोरम के संयुक्त प्रयास से किया गया है। इसकी थीम 'रोल ऑफ स्पोर्ट्स इन शेपिंग अप फ्यूचर ऑफ यूथ इन उत्तर प्रदेश' है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और रेसलर बबिता कुमारी, ओलिंपियन सुधा सिंह और विक्रम कौल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
मशहूर हस्तियों के साथ योगेश मिश्र भी कर रहे शिरकत
इसके अलावा मशहूर धावक मिल्खा सिंह, हॉकी खिलाड़ी ज़फर इकबाल, बॉक्सर विजेंदर सिंह, ओलिंपियन सुधा सिंह और विक्रम कौल बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में newstrack.com और 'अपना भारत' अखबार के संपादक योगेश मिश्र भी शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन भी पहुंचे।
खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है मकसद
कार्यक्रम के संयोजक पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के गौरव प्रकाश ने बताया, 'इस कार्यक्रम का मकसद खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की संभावनाओं पर प्रकाश डालना है।' इससे संबंधित एक शार्ट फिल्म भी दिखाई गई।
शिक्षा और खेल में संतुलन जरूरी
इस दौरान क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने कहा, 'एजुकेशन और खेलो में संतुलन होना चाहिए। यूपी में उपलब्ध सुविधाओं में ही अगर खेल होता रहे तो टैलेंट खुद उभरकर सामने आएगा और प्रदेश की प्रतिभाओ को प्लेटफार्म मिलता रहेगा।
आगे की स्लाइड्स में देखें कार्यक्रम से जुड़ी अन्य तस्वीरें ...