Lakhimpur Kheri News: रायल केयर हॉस्पिटल में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 करोड़ की MD जब्त
Lakhimpur Kheri News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लखीमपुर खीरी के एक निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारा और लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद की। टीम ने अस्पताल में कल दोपहर से लेकर देर शाम तक कार्रवाई की, जिसमें करीब 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ।;
Lakhimpur Kheri News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लखीमपुर खीरी के एक निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारा और लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद की। टीम ने अस्पताल में कल दोपहर से लेकर देर शाम तक कार्रवाई की, जिसमें करीब 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। यह मादक पदार्थ जनपद में खपाए जाने की योजना थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। ड्रग्स के नेटवर्क को उजागर करने के लिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन अस्पताल रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा था। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे की कार्रवाई कल दोपहर से देर शाम तक चली इसे दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी। मादक पदार्थ बाहर जा पाता इससे पहले को टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने हॉस्पिटल के सभी कमरों की तलाशी ली, तो करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इधर हॉस्पिटल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 900 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ है। जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।