Lakhimapur kheri News: नेपाल में हुए सड़क हादसे में एसडीएम घायलों के घर पहुंच कर जाना हाल-चाल, शव का कराया अंतिम संस्कार
Lakhimapur Kheri News: नेपाल में बेहडा बाबा का मेला देखने गये मेलार्थियो की सडंक हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से सड़क हादसे में ट्राली के नीचे दब जाने की वजह से 11 वर्ष बच्चे की मौत व एक दर्जन लोग घायल हो गए थे।;
Lakhimapur kheri News
Lakhimapur Kheri News: निघासन उप जिला अधिकारी ने पडोसी राष्ट्र नेपाल मे हुए भीषण सडक हादसे में मौत का शिकार हुए 11 वर्ष के घर पहुंच कर उसके अतिम संस्कार मे शामिल हुए तथा घायलों के घर जाकर उनका हाल चाल लिया और रोते बिलखते परिजनो को ढडांस बधाया है।
नेपाल में बेहडा बाबा का मेला देखने गये मेलार्थियो की सडंक हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से सड़क हादसे में ट्राली के नीचे दब जाने की वजह से 11 वर्ष बच्चे की मौत व एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को नेपाल के कैलाली जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लिया था।
भारत देश के जिला लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगहा कला हुए सडक हादसे मे धनगडी से आयुष वर्मा उम्र 11 वर्ष का शव नेपाल के धनगढ़ी जिला अस्पताल से उसके घर ग्राम सिंगहा कला पहुचा। निघासन एसडीएम राजीव निगम सोमवार को अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उनकी देखरेख में शव का अंतिम संस्कार कराया गया निघासन उप जिलाधिकारी दिन सभी घायलों के घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढाढस बधाया।
बताते चले कई शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सैकड़ो सिंगहा कला मैलार्थी नेपाल जिले के कैलाली में स्थित बेहणा बाबा शिव मंदिर में मेला देखने के लिए गए थे वापस आते समय नेपाल देश के जिला कैलाली जिले के हसुलिया थाना क्षेत्र में धनगढ़ी नेपाल नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर एक टेंपो को ओवरटेक करते ट्रैक्टर ट्राली पलट गया था जिसमें एक दर्जन में लोग सड़क हादसे में घायल हो गए थे आज सोमवार को सभी खसुलिया थाना क्षेत्र के धनगढ़ी के जिला अस्पताल से सभी घायल अपने घर पहुंच गए हैं।