19 जनवरी को बीजेपी कार्यालयों का घेराव करेंगे वकील, यह है मामला
चुनावी मौसम में पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। इस क्रम में 19 जनवरी को पश्चिमी उप्र के सभी जिलों के अधिवक्ता अपने यहां स्थित बीजेपी जिला कार्यालय का घेराव करेंगे।
मेरठ: चुनावी मौसम में पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। इस क्रम में 19 जनवरी को पश्चिमी उप्र के सभी जिलों के अधिवक्ता अपने यहां स्थित बीजेपी जिला कार्यालय का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें.....प्रशासनिक अधिकारियों से तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़ गया BJP कार्यकर्ता
केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह जानी एवं संयोजक देवकी नंदन शर्मा ने इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया 19 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता अपने यहां स्थित बीजेपी जिला कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दिन सभी जिलों में न्यायिक कार्य भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें.....टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर को दिखता है ऋषभ पंत में चैम्पियन क्रिकेटर
दूसरी तरफ हाईकोर्ट बेंच मिशन ने भी बेंच की मांग को लेकर जनसंपर्क अभियान शुक्रिया है। मिशन से जुड़े अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत हम घर-घर जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि जब सत्ताधारी पार्टी के लोग वोट के लिए आएं तो उनसे एक ही सवाल किया जाए कि बेंच नहीं तो वोट नहीं।
यह भी पढ़ें.....उस दौर की कहानी जब मुंबई में शिवसैनिक होने का मतलब बाप होना होता था