Light Metro In Gorakhpur: गोरखपुर में लाइट मेट्रो का निर्माण शुरू, अब दूरी होगी कम

Light Metro In Gorakhpur: मेट्रो यात्रियों को सहूलियत देने के साथ प्रदेश व शहर के बारे में लोगों की धारणा को बदलती है। सुरक्षित, सस्ता और प्रदूषण मुक्त सफर, ईज़ ऑफ लिविंग की अवधारणा को भी मजबूत करता है।

Published By :  Shreya
Update:2022-04-13 20:20 IST

लाइट मेट्रो (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Light Metro In Gorakhpur: मेट्रो आज देश के 20 शहरों में 780 किलोमीटर चालू हो गया है और अन्य 1100 किलोमीटर निर्माण हो रहा है। यही नहीं लखनऊ, कानपुर मेट्रो विस्तार के साथ आगरा में मेट्रो निर्माण पर तेजी से काम हो रहा है। गोरखपुर में भी लाइट मेट्रो (Light Metro) का निर्माण प्रारंभ होने जा रहा है। यह बात आज प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से कैटरिन बॉक के नेतृत्व में आये यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक (EIB) के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ से दिल्ली के लिए रैपिड रेल (Rapid Rail) का निर्माण कार्य हो रहा, जिससे मात्र 55 मिनट में मेरठ से दिल्ली की दूरी तय होगी।

मुख्य सचिव ने देश की प्रगति में तेजी लाने में यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक की भूमिका की सराहना की। उन्होंने देश में स्मार्ट मोबिलिटी सिस्टम के निर्माण में निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए ईआईबी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय विकास में ईआईबी का योगदान अनुकरणीय है।

ट्रांसपोर्ट का नहीं ट्रांसफॉरमेशन का प्रोजेक्ट है मेट्रो प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) महज एक ट्रांसपोर्ट का प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि हमारे लिए यह प्रदेश के ट्रांसफॉरमेशन का प्रोजेक्ट है। मेट्रो यात्रियों को सहूलियत देने के साथ प्रदेश व शहर के बारे में लोगों की धारणा को बदलती है। सुरक्षित, सस्ता और प्रदूषण मुक्त सफर, ईज़ ऑफ लिविंग की अवधारणा को भी मजबूत करता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए परियोजना निगरानी प्रणाली को विकसित किया गया है, ताकि हर विकास कार्य हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप हो। उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत अभियान से मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत में कमी आई है, भारत उत्तम गुणवत्ता के किफ़ायती स्वदेशी रेलवे कोच निर्माण कर रहा।

भारत में तैयार कोच ऑस्ट्रेलिया समेत विदेशों में काफी मांग में है। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने आगरा मेट्रो के तेजी से निर्माण, कानपुर मेट्रो और लखनऊ मेट्रो के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। परियोजनाओं को समय से मंजूरी और समयबद्ध तरीके से काम की तथा प्रदेश सरकार के यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित व प्रदूषणरहित बनाने के प्रयासों की तारीफ की। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News