थीम ‘महापर्व कुम्भ’ पर लखनऊ पुस्तक मेला व अंकुरम् शिक्षा महोत्सव, होगा भव्य आयोजन

संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में पहली फरवरी से प्रारम्भ होने वाले वार्षिक लखनऊ पुस्तक मेला एवं अंकुरम शिक्षा महोत्सव की इस वर्ष की थीम ‘महापर्व कुम्भ’ है। मेले का उद्घाटन पहली को शाम पांच बजे होगा। आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले प्रकाशक एवं 11 जिलों से आने वाले सरकारी विद्यालयों के बच्चे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस थीम और आयोजन को सार्थक सिद्ध करेंगे।

Update:2019-01-29 18:37 IST

लखनऊ: संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में पहली फरवरी से प्रारम्भ होने वाले वार्षिक लखनऊ पुस्तक मेला एवं अंकुरम शिक्षा महोत्सव की इस वर्ष की थीम ‘महापर्व कुम्भ’ है। मेले का उद्घाटन पहली को शाम पांच बजे होगा। आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले प्रकाशक एवं 11 जिलों से आने वाले सरकारी विद्यालयों के बच्चे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस थीम और आयोजन को सार्थक सिद्ध करेंगे।

यह भी पढ़ें.....पुस्तक मेलाः 80 लाख की किताबें ले गये राजधानी के लोग

इस आयोजन के मुख्य आकर्षण पुस्तक विमोचन, लेखक मंच, सतरंगी प्रदर्शनी, सतरंगी कला प्रदर्शन मंच, ओपन माइक सेशन, बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम, कठपुतली शो, लोक संस्कार गीत, स्टोरी प्ले, अवधी भाषा में स्टैंड-अप कॉमेडी, कवि सम्मेलन व मुशायरा आदि होंगे।

यह भी पढ़ें.....IAS हरिओम की दूसरी किताब, 11 कहानियों का संग्रह ‘तितलियों का शोर

शीरोज हैंगआउट गोमतीनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में लखनऊ पुस्तक मेला के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि लखनऊ पुस्तक मेले में इस वर्ष थीम के अनुरूप ही प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है, साथ ही अंकुरम शिक्षा महोत्सव भी दसों दिन विविध कार्यक्रमों के साथ चलेगा। सहसंयोजक आकर्ष चंदेल ने बताया कि इस पुस्तक मेले में सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाएगा जिससे मेले में आने वाले आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। मेले में श्री राम ग्लोबल स्कूल नॉलेज पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है। निःशुल्क प्रवेश वाला यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें.....दिल्ली पुस्तक मेला शुरू, इस बार 300 से ज्यादा स्टॉल्स लगे

प्रदेश में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के रूपान्तरण के लिए अंकुरम कार्यक्रम संचालन के साथ पुस्तक मेले में अंकुरम शिक्षा महोत्सव आयोजित कर रहे आई केयर इंडिया के संस्थापक अनूप गुप्ता ने कहा कि अंकुरम शिक्षा महोत्सव की सतरंगी प्रदर्शनी एवं कला प्रदर्शन मंच पर 11 जिलों- आगरा, अलीगढ़, बस्ती, महाराजगंज, इटावा, मथुरा, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, बलरामपुर व स्थानीय स्कूलों के बच्चों की भागीदारी रहेगी। महोत्सव में कमलाबाद बढ़ौली, कनौसी के सरकारी स्कूलों के संग ही अन्य जिलों से आए अनेक सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, एपी सेन पीजी कॉलेज, रामधीन सिंह गर्ल्स पी जी कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों की अगुआई में नुक्कड़ नाटक, काव्यपाठ, नृत्य व गायन प्रस्तुत करेंगे।

आई केयर इंडिया के यूपी त्रिपाठी ने बताया कि पुस्तक मेले के पहले दिन ‘अंकुरम वार्षिक स्मारिका 2018’ और जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक समीर गुप्ता की उपस्थिति में वाइस प्रेसिडेंट सोराया रोबेलो पाठक की लिखी ‘लाइफ स्किल फॉर चिल्ड्रेन’ पुस्तक का विमोचन होगा।

यह भी पढ़ें......गिरिजा देवी : ठुमरी की रानी, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का सितारा

संगीत नाटक अकादमी में 10 फरवरी तक चलने वाले मेले में ‘बुक इन आर्ट फॉर्म्स-ग्रुप आर्ट एक्जिबीशन’ जैसे नए आयोजनों के साथ मेले में अनेक स्टाल स्टेशनरी, टीचरों व स्कूलों के लिए उपयोगी सामग्री के लगभग 70 स्टाल होंगे। इस बार भी मेले में बहुत से नये प्रकाशक नई सामग्री की साथ आ रहे हैं।

मेले में आने वाले प्रमुख प्रकाशकों में गीता प्रेस, जेपीएच बुक्स, जे.कृष्णमूर्ति फाउण्डेशन, प्रकाशन संस्थान दिल्ली, ओमशुल पब्लिशर्स चण्डीगढ़, एफडीडीआई, दि गिडिओन्स इंटरनेशनल, तिरुमाला सॉफ्टवेयर, बोलती रामायण, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट दिल्ली, लखनऊ वास्तु, अहमदिया मुस्लिम जमाअत, अलकुरान इंस्टीट्यूट, एच जूट बैग्स कोलकाता, हिंदी वांग्मय निधि, सुभाष पुस्तक भण्डार, ओमशुल पब्लिकेशन चण्डीगढ़, शेखर बुक सेंटर, कलाकुंज इंटरनेशनल, प्रतीक बुक सेंटर मुंबई, एबीसी एजुकेशनल ट्रेडर्स आदि प्रमुख हैं।

इस आयोजन में ओरियण्ट लैंग्वेज की उर्दू कक्षाएं भी चलेंगी। सहयोगी के रूप में विलेज विंडों, आकाशवाणी लखनऊ, जैक्सन ग्रुप, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, आर्गनिक इंडिया, ओरिजिंस, रेडियोसिटी, आशा ज्यूरिक फाउंडेशन आदि हैं। मेले के समापन पर 10 फरवरी को पुरस्कार व स्मृतिचिह्न वितरण समारोह होगा।

Tags:    

Similar News