Lucknow News: गोमती किनारे फर्राटा भर रहे वाहन, क्या किसी अनहोनी को दे रहे हैं पैगाम?
Lucknow: लखनऊवासियों ने अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
लखनऊ: राजधानी में ट्रैफिक (Traffic) जाम का खेल पुराना है। आम जनमानस को इससे काफ़ी परेशानी भी होती है। इससे बचने के लिए लखनऊवासियों ने एक नया तरीका खोज़ निकाला है, जो नियम विरुद्ध तो है ही, साथ ही उनकी जान के लिए भी ख़तरा बन सकता है।
दरअसल, शहरवासियों ने अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) का सहारा लेना शुरू कर दिया है, जिस पर ज़िम्मेदार अधिकारियों की नज़र नहीं जा रही है।
यह लोग शहर के हनुमानसेतु के लगभग 200 मीटर आगे बने रास्ते से अपनी गाड़ियों को गोमती के किनारे ले जाते हैं, और वहीं से खाटू श्याम होते हुए गोमती नगर पहुंच जाते हैं।
यह रास्ता बेहद सरल और समय की बचत करने वाला है।
मगर साथ ही साथ यह नियम विरुद्ध व रिवर फ्रंट की शोभा को भी धूमिल करता है।
लोगों द्वारा किए जा रहे इस कृत्य पर अभी किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं गई है।
वहीं, लखनऊवासी ऐसे रास्तों को अपनाकर अपनी जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
अब देखना ये होगा कि इस नियम विरुद्ध के खिलाफ ज़िम्मेदार अधिकारियों की नज़र कब पड़ती है।