Lucknow News: पुलिस ने वाहनों पर स्टीकर चिपका, पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
Lucknow News: पंपलेट वितरण कर व वाहनों पर यातायात स्टीकर चिपकाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।;
Lucknow News: शहर में बढ़ रहे एक्सीडेंट, सड़कों पर अतिक्रमण को कम करने और जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज यातायात माह के अंतर्गत पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लखनऊ व पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, सहायक पुलिस आयुक्त चौक, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अभिनव, यातायात निरीक्षक हरिराम यादव व अन्य यातायात कर्मी द्वारा चरक चौराहो पर ऑटो, ई-रिक्शा चालको व आम जनमानस को यातायात पंपलेट वितरण कर व वाहनों पर यातायात स्टीकर चिपकाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
ई-रिक्शा वाहनों का चेकिंग अभियान, वाहन चालको को चालक सीट पर अपने साथ सवारी ना बैठाने, डीएल के साथ वाहन चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करते हुए वाहन चलाने के बारे में जागरूक किया गया। नो पार्किंग में खडी गाड़ियों। काली फिल्म लगी वाहनो व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुए चलानी कार्यवाही की गई है।
आये दिन रोड एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आती है। एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश देश मे एक्सीडेंट के मामले तीसरे स्थान पर है। और रोड एक्सीडेंट में उन्ही लोगों की जान जाती है जो यातायात नियमों का पालन (जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने) नहीं करते। सड़क हादसे में ज्यादतर लो जान गवां देते हैं या शारीरिक रूप से अपंग हो जाते हैं और जिन्दगी भुगतना पड़ता है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाता है और ंनियमों का पालन न करने वालों को खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की जाती है।