Lucknow Zoo News: लखनऊ ज़ू में आए चार नये मेहमान, लोगों का जीता दिल
लखनऊ ज़ू में बंगाल टाइगर के चार शावक लाए गए हैं। जिस समय इन शावकों को लखनऊ लाया गया इनकी उम्र लगभग 2-3 महीने थी।;
लखनऊ ज़ू में आए चार नये शावक: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक
Lucknow Zoo News: राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है। लखनऊ ज़ू में बंगाल टाइगर के चार शावक लाए गए हैं। जिस समय इन शावकों को लखनऊ लाया गया इनकी उम्र लगभग 2-3 माह थी। इन शावकों की माँ की मृत्यु पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हो गयी थी। माँ की मृत्यु के 09 दिनों के पश्चात इन्हें जंगल से रेस्क्यू किया गया था और लखनऊ लाकर इनकी चिकित्सा एवं देखभाल की गयी।
लखनऊ ज़ू में आए चार नये शावक बने आकर्षण का केंद्र: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक
1-आपको बता दें कि लगभग 02 महीने के लिए इन्हें प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सालय में क्वारेन्टाइन वार्ड में रखा गया।
लखनऊ ज़ू में आए नये शावक साथ-साथ ही दिखाई दिए: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक
2-आज इन चारों शावकों को एक साथ एक बाड़े में छोड़ा गया, जहां दिनभर इन्होंने धमाचौकड़ी मचायी।
लखनऊ ज़ू में आए चारों नये शावकों के रहने के लिए गुफा नुमा घर : फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक
3-चिड़ियाघर घूमने आए हुए लोगों का ये आकर्षण का केंद्र बने रहे।