IAS Transfer: UP में चार आईएएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
IAS Transfer: नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक सीडीओ अम्बेडकरनगर अनुराग जैन को इसी पद पर महराजगंज में नई तैनाती दी गयी है।;
Newstrack : Network
Update:2024-07-08 14:23 IST
IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रषासनिक फेरबदल किया गया है। सोमवार को चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक सीडीओ अम्बेडकरनगर अनुराग जैन को इसी पद पर महराजगंज में नई तैनाती दी गयी है।
वहीं सीडीओ लखीमपुर खीरी अनिल कुमार सिंह को सीडीओ महराजगंज बनाया गया है। श्री सिंह ने अभी प्रभार नहीं संभाला है। इसी तरह आईएएस अनिल सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता के पद पर तैनाती दी गयी है। वहीं अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अम्बेडकरनगर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।