Lucknow News: मां या विलेन! एक बहन पांचवी मंजिल से कूदी दूसरी ने सदमे में किया सुसाइड का प्रयास

Lucknow News: देर रात अचानक युवती ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। युवती के नीचे गिरते ही अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।;

Update:2025-03-07 11:14 IST

Lucknow News Today Girl Committed Suicide By Jumping From the Fifth Floor of an Apartment in BBD Area

Lucknow News: मानसिक तनाव के बीच पारिवारिक विवाद में अक्सर लोग हत्या या आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ बीते गुरुवार देर रात लखनऊ के BBD इलाके में देखने को मिला, जहां मानसिक तनाव झेल रही एक युवती ने मां से हुए विवाद के बाद अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में हुई घटना, युवती के नीचे गिरते ही मचा हड़कंप

बताया जाता है कि गुरुवार देर रात लखनऊ के BBD इलाके में स्थित सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में मोहिनी नाम की युवती अपार्टमेंट के 501 नंबर फ्लैट में अपनी मां व छोटी बहन के साथ रहती थी। देर रात अचानक युवती ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। युवती के नीचे गिरते ही अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मची चीखपुकार के बीच लोग घायल युवती के पास पहुंचे तो पाया कि वह खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवती को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिप्रेशन में रहती थी युवती, देर रात मां से हुआ था विवाद

घटना को लेकर इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मोहिनी के सिर में काफी लंबे समय से दर्द होता आ रहा था, जिससे वह डिप्रेशन में रहती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार देर रात मोहिनी का अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद ही उसने तनाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की छोटी बहन रागिनी सिटी मांटेसरी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत है। वहीं, युवती के पिता का कुछ वर्ष पहले देहांत हो चुका है।

घटना के बाद मृतका की छोटी बहन ने भी किया सुसाइड का प्रयास

बताया जाता है कि युवती के छलांग लगाने के बाद मृतका की छोटी बहन रागिनी ने आने पास रखी कैची और चाकू से अपने हाथ की नस काटने का प्रयास किया लेकिन समय रहते आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकते हुए चाकू और कैची को छीन लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस परिवार का आसपास के लोगों से ज्यादा मतलब नहीं होता था और न ही किसी से ज्यादा बात होती थी। दोनों बहनों का मां से कई बार विवाद भी होता था। गुरुवार देर रात में भी मां से विवाद हुआ, जिसके बाद युवती ने छलांग लगा दी। पुलिस का कहना है कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News