Lucknow News: चेकिंग और बायोमेट्रिक कराकर परीक्षा केंद्रों में मिला प्रवेश, पहली पाली की परीक्षा शुरू
Lucknow News: चारबाग स्थित श्री जय नारायण पीजी कॉलेज में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पहुंच गए हैं। परीक्षार्थियों को चेकिंग और बायोमेट्रिक कराकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में परीक्षा शुरू होगी। पहली पाली में परीक्षा देने के लिए करीब चालीस हजार अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं। राजधानी के अलग अलग सेंटर पर अभ्यर्थी प्रवेश कर चुके हैं। इसी क्रम में एलयू मुख्य परिसर, नवीन परिसर, कालीचरण पीजी कॉलेज, चारबाग स्थित श्री जय नारायण पीजी कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए हैं।
अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों में लिया प्रवेश
लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व नवीन परिसर को पुलिस भर्ती परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। राम मनोहर लोहिया विधि विवि, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और पुनर्वास विवि में भी परीक्षार्थियों ने प्रवेश कर लिया है। पहली पाली में परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं। परीक्षा दस बजे से शुरू होगी।
चेकिंग और बायोमेट्रिक कराकर मिला प्रवेश
चारबाग स्थित श्री जय नारायण पीजी कॉलेज में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पहुंच गए हैं। परीक्षार्थियों को चेकिंग और बायोमेट्रिक कराकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया है। केंद्रों के सामने अभ्यर्थी लंबी कतार लगाए हुए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने में थोड़ा समय ही बाकी है। कालीचरण पीजी कॉलेज में भी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो गई है। राजकीय जुबिली कॉलेज में भी परीक्षार्थी पहुंच गए हैं।