Lucknow Crime: विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया जूस में जहर देकर गर्भ में पल रहे शिशु को मारने का आरोप, केस

Lucknow Crime: पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उन्नाव जनपद के रहने वाले उसके ससुराल के लोग आए दिन एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाते थे।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-27 19:32 IST

Photo- Social Media

Lucknow Crime: निगोहां थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बुधवार को निगोहां थाने में दहेज़ प्रताड़ना, छेड़छाड़ समेत गर्भ में पल रहे शिशु को मारने का आरोप लगाते हुए ससुराल के आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पति समेत ससुराल के लोग दहेज़ की मांग करते हैं। दहेज़ न देने पर कई बार उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। मांग पूरी नहीं हुई तो सबने मिलकर उसे धोखे से जूस में जहरीली दवा पिला दी। इस वजह से उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

एक लाख रुपये की करते थे मांग

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उन्नाव जनपद के रहने वाले उसके ससुराल के लोग आए दिन एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाते थे। जब उनकी मांग पूरी नहीं होती तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

जेठ पर छेड़खानी का आरोप

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति का बड़ा भाई आए दिन उसे गलत तरीके से छूता था और छेड़खानी करता था। इसकी शिकायत जब ससुराल के लोगों से की तो वह भी साथ देने के बजाए उससे मारपीट करने लगे। पिछले कुछ दिनों से उसकी मध्यस्तता का मामला भी चल रहा था। हालाँकि, मध्यस्तता का कोई हल न निकलने पर पीड़िता की शिकायत के आधार पर निगोहां थाने में केस दर्ज किया गया है। निगोहां पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। तकनीकी पहलुओं के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News