Lucknow Crime News : बैंक के अंदर घुसे थे तीन बदमाश, मोबाइल पर ले रहे थे बाहर की अपडेट, CCTV भी आया सामने
Lucknow Crime News : बैंक में लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें तीन आरोपी बैंक के लॉकर तोड़कर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।
Lucknow Crime News : चिनहट के कंचनपुर मटियारी में बैंक के लॉकर तोड़कर हुई चोरी में करीब 8 आरोपी शामिल थे। इनमें तीन बैंक के अंदर थे, जबकि एक बैंक के बाहर से नजर रखे था। इसके अलावा पूरी वारदात की साजिश रचने और लुटेरों को पनाह देने में भी चार अन्य लोग शामिल थे। अभी तक पुलिस कुल 7 लोगों को चिन्हित कर चुकी है। इनमें से दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जबकि एक अन्य आरोपी को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो और आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं, लखनऊ में आरोपियों को किसने पनाह दी, अभी तक पुलिस यह नहीं पता कर सकी है। मंगलवार को घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें तीन आरोपी बैंक के लॉकर तोड़कर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। कैमरे से खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने हूडी पहन रखी थी। इसके बावजूद उनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई।
बैंक के अंदर से मोबाइल पर लेता रहा अपडेट
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि बैंक के अंदर घुसे तीन बदमाशों में से एक बदमाश बीच बीच में मोबाइल पर बात कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि वह बाहर मौजूद अपने साथियों से माहौल की हर अपडेट ले रहा था। बाहर निकलने के पहले भी उसने साथियों से बात की थी और बाहर से हरी झंडी मिलने के बाद ही बैग में पूरा सामान भरकर आरोपी बाहर निकले।
तकरोही में रहकर की थी 50 बैंकों की रेकी
न्यूजट्रैक के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि चिनहट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश 17 दिसंबर को बिहार से लखनऊ आए थे। यहां से आरोपी तकरोही पहुंचे। आरोपी करीब 5 दिन तक यहीं पर रुके थे। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की करीब 50 बैंकों की रेकी की। इत्मीनान से रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने चिनहट की इंडियन ओवरसीज बैंक को चुना। इसके बाद उन्होंने शनिवार रविवार की दरमियानी रात वारदात कर डाली।
लखनऊ में एनकाउंटर के दौरान एक ढेर
चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों का एनकाउंटर लखनऊ और गाजीपुर में हुआ है। दोनों बदमाश बिहार में मुंगेर के रहने वाले थे। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि बैंक में चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बैंक चोरी में शामिल आरोपियों के किसान पथ से गुजरने की सूचना मिली थी। सोमवार-मंगलवार रात चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की और बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की।
इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पहचान 25 हजार इनामी बदमाश सोबिंद कुमार के रूप में हुई है। सोबिंद के पास से भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक सोबिंद बिहार में मुंगेर का रहने वाला था। मंगलवार को जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बदमाश के मारे जाने और 4 किलों से अधिक सोना व तकरीबन दस किलो चांदी के आभूषण बरामद करने की बात कही है।
दूसरे बदमाश को गाजीपुर पुलिस ने किया ढेर
गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार तड़के बैंक चोरी शामिल में सन्नी दयाल को ढेर कर दिया। एसपी गाजीपुर डॉ. इरज राजा के अनुसार चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज को मुंह बांधे बाइकसवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया। दोनों बिहार बॉर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। पीछा करने के दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सन्नी दयाल मारा गया। सन्नी दयाल के पास से ज्वेलरी और नकदी भी बरामद हुई है।
करीब 25 करोड़ की हुई चोरी
सूत्रों ने बताया कि बैंक के 42 कटे हुए लॉकर्स में से 40 लॉकर्स में कैश, कीमती गहने और अन्य सामान था। सूत्रों का कहना है कि चोरी करीब 25 करोड़ रुपए की हुई है। उधर कुछ ऐसे लॉकर भी थे जो गोल्ड लोन से संबंधित थे। आरोपियों ने वह लॉकर नहीं चुने। जानकारों का कहना है कि आरोपियों के पास पहले से ही उन लॉकर्स की जानकारी थी जिनमें ज्यादा कैश और गहने आदि मिल सकते हैं। इस वजह से सिर्फ उन्हीं को निशाना बनाया गया। हालांकि पुलिस अभी तक कुल रकम का आंकलन नहीं कर सकी है। उधर बैंक अधिकारी भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।