Lucknow News: CM आवास के सामने दो बेटियों को लेकर पहुंची मां ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने बचाई जान, दबंगों से परेशान था परिवार

Lucknow News: एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ लामार्ट चौराहे पर पहुंची और अचानक खुद पर व दोनों बच्चियों पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।;

Update:2025-03-07 11:57 IST

Lucknow News Today Mother Arrived With Two Daughters in Front of CM Residence Attempted Self Immolation

Lucknow Crime News: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने शुक्रवार सुबह  उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ लामार्ट चौराहे पर पहुंची और अचानक खुद पर व दोनों बच्चियों पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात गौतमपल्ली थाने की पुलिस टीम ने आनन फानन में महिला से ज्वलनशील पदार्थ छीनकर अलग किया और परिवार समझाबुझा कर थाने लाई। बताया जाता है कि महिला प्रतापगढ़ की रहने वाली है, जो कि क्षेत्रीय दबंगों की ओर से जमीन कब्जा किए जाने से परेशान थी। मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने से उसने परिवार संग आत्मदाह का प्रयास किया।

प्रतापगढ़ से आत्मदाह करने लखनऊ आया था परिवार

गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने पहुंचा परिवार प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील थाना फटनपुर स्थित ग्राम सुरवा मिश्रपुर का रहने वाला है। वहां की रहने वाली रेखा मिश्रा अपनी 8 वर्षीय और 9 वर्षीय 2 बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंची थीं, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया। मौके पर दो बेटियों और महिला को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस से संपर्क किया गया है। महिला की ओर से बताए गए तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।

दबंगों द्वारा जमीन कब्जे से परेशान था परिवार

पीड़ित महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पीड़ित परिवार की गांव में पुश्तैनी ज़मीन पर अपराधिक प्रवत्ति वाले दबंगों की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा हैं। इस मामले की शिकायत कई बार पुलिस और स्थानीय प्रशासन से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जिससे परिवार काफी परेशान है।

Tags:    

Similar News