Lucknow News: बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंसी मट्टी, एक मज़दूर की मौत, 3 फंसे

Lucknow News: सूचना पर अग्निशमन अधिकारी अपनी दो यूनिटों के साथ मौके पर पहंचे। उन्होने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर चारों मजूदरों को बाहर निकाला। मजूदरों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक 50 वर्षीय सूर्यालाल मौत हो चुकी थी।;

Report :  Jugul Kishor
facebook icontwitter icon
Update:2024-06-20 12:46 IST
Lucknow News

घायल मजदूरों से एंबूलेंस से अस्पताल ले जाया गया (Pic: Ashutosh Tripathi)

  • whatsapp icon

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानि गुरुवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई, इसमें चार मजदूर फंस गये। मिट्टी धंसने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर चारों मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आईआईएम रोड से एक युवक ने थाना बक्शी का तालाब पुलिस को सूचना दी कि सेरपुर इलाके में सहाय इंक्लेव टाउनशिप के अंदर निर्माधीन इंडर ग्राउंड टैंक का काम चल रहा था। इसी दौरान वहां जमीन धंस गई, जिसमें चार मजदूर फंस गये हैं। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी अपनी दो यूनिटों के साथ मौके पर पहंचे। उन्होने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर चारों मजूदरों को बाहर निकाला। मजूदरों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक 50 वर्षीय सूर्यालाल मौत हो चुकी थी। 

पुलिस के मुताबिक इतवारी लाल, जगमोहन, वचनेश कुमार पांडेय जख़्मी हालत में अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। बेसमेंट की खुदाई का काम अलीगंज निवासी मयूर जयसवाल द्वारा कराया जा रहा था 

Tags:    

Similar News