Lucknow Crime: अस्पतालों को टार्गेट कर पार कर देते थे मरीजों-तीमारदारों की गाड़ियां, पांच गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

Lucknow Crime: मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि बीते 9 नवंबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर बाराबंकी जनपद के पीरपुर कोठी निवासी शिवम वर्मा पुत्र विरेन्द्र ने शिकायत की थी।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-27 18:38 IST

बरामद गाड़ियों के साथ आरोपी। Photo- Lucknow Police

Lucknow Crime: बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बड़े अस्पतालों को टार्गेट कर उसके आसपास खड़ी मरीजों- तीमारदारों की बाइक पार कर देते थे। इसके बाद चोरी की गई गाड़ियों को ले जाकर झाड़ियों में ठिकाने लगा देते थे। फिर मौका देखकर गाड़ियों के लिए ग्राहक तय होते थे। ग्राहक से बात बनते ही आरोपी गाड़ी बेच देते थे और मिली रकम आपस में बाँट लेते थे। बुधवार को एडीसीपी साउथ राजेश यादव और एसीपी गोसाईगंज किरन यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

कैंसर इंस्टिट्यूट और पीजीआई से भी की थी चोरी

मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि बीते 9 नवंबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर बाराबंकी जनपद के पीरपुर कोठी निवासी शिवम वर्मा पुत्र विरेन्द्र ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि दोपहर 3:15 से 3.30 बजे के बीच कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के परिसर से उसकी मोटर साइकिल संख्या UP32 ML 4602 चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए एक टीम को लगाया गया।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, 5 गिरफ्तार

एसीपी गोसाईगंज किरन यादव ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई। इस दौरान अस्पताल और आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इनमें आरोपियों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस्कॉन मंदिर के पास खाली पड़े एक प्लाट से पीजीआई थाना क्षेत्र के उसरी खेड़ा निवासी मास्टरमाइंड राज रावत पुत्र ओमप्रकाश, हैवतमऊ मवैया निवासी अभिषेक रावत पुत्र शिवकुमार, सत्यम रावत उर्फ़ लाली पुत्र मतई, सनी गौतम पुत्र अयोध्या प्रसाद और मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के दहिहर निवासी अमित कुमार पुत्र अंगनू रावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की हैं। बुधवार को इन्हें जेल भेज दिया गया। खुलासे में सुशांत गोल्फ सिटी थाने के निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Tags:    

Similar News