सात साल की मासूम से रेप,लोगों ने आरोपी की लाठी-डंडों से कर दी पिटाई

Update:2016-03-18 19:02 IST

बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में कक्षा दो में पढ़ने वाली एक छात्रा से रेप होने का मामला सामने आया है। रेप को अंजाम देने वाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या है मामला

-कक्षा दो में पढ़ने वाली सात वर्षीय छात्रा शुक्रवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी।

-गांव में ही रहने वाले युवक लोकेश ने उसे टॉफी देने के बहाने अपने साथ ले गया।

-आरोपी ने पीड़ित मासूम को भूसे के बौगे में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया।

-रोती-बिलखती बच्ची ने घर पहुंचकर पूरी आपबीती अपनी मां को बताई।

-जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित गांव वालों ने लोकेश को घेर लिया।

-ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से लोकेश कि जमकर पिटाई कर दी।

-इससे लोकेश बेहोश होकर गांव के चौपाल पर गिर गया।

-इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस थाने में दी।

क्या कहना है विवेचना अधिकारी वीरेश पाल सिंह का

-विवेचना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी लोकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

-आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा भी दर्ज की गई है।

-लोकेश की अस्पताल से छुट्टी के बाद उसे जेल भेजा जाएगा जहां वह अपने किए की कानूनी सजा भुगतेगा।

-पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

Tags:    

Similar News