मायावती ने केंद्र सरकार से कहा-माल्या को लंदन से लाएं और चलाएं केस

Update:2016-05-12 14:54 IST
मायावती ने केंद्र सरकार से कहा-माल्या को लंदन से लाएं और चलाएं केस
  • whatsapp icon

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से बैंकों का पैसा ले के लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस लाने और उस पर केस चलाने की मांग की है।

मायावती ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि माल्या अपराधी हैं। देश में बैंकों के करोड़ों रुपए गबन किए हैं। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर उसे देश से भागने दिया।

यह भी पढ़ें... कांग्रेस का ऐलान- वांटेड माल्या को लाने वाले को मिलेगा दस लाख का इनाम

क्‍या है मामला

-विजय माल्या को किसी भी तरह से वापस बुलाकर उसके खिलाफ देश की अदालत में केस चलाना चाहिए।

-यदि एनडीए सरकार ऐसा नहीं कर पाती है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होगा। पहले ललित मोदी और अब माल्या के भागने से केंद्र सरकार पर सवाल उठने लाजिमी हैं।

Tags:    

Similar News