बहराइच: कतर्नियाघाट रेंज में नेपाली हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात रेंज कार्यालय के निकट उत्पात मचाते हुए विभाग के बोर्डों को तोड़ डाला और जंगल में साल और सागौन के कुछ पेड़ों को भी क्षतिग्रस्त किया।
10 बीघे की फसल को रौंदा
भवानीपुर गांव के निकट हाथियों ने लगभग 10 बीघा गन्ने की फसल रौंद डाली। ग्रामीण और वनकर्मियों ने हाका लगाया,लेकिन हाथियों का झुंड मौके से काफी देर बाद खिसका।
उत्पात से भारी नुकसान
- नेपाल के हाथियों का झुंड कतर्नियाघाट और निशानगाड़ा रेंज में प्रवास कर रहा है।
- हाथियों ने ऑफिस के बोर्ड और संकेत दिखाने वाले बोर्डों को तोड़ दिया।
- जंगल में पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया।
गांव वाले दहशत में
- हाथी नावघाट होते हुए भवानीपुर गांव के निकट पहुंचे।
- लोगों ने ढोल और पीपे पीटकर हाथियों को भगाने की कोशिश की।
- खेतों में हाथी लगभग दो घंटे तक मौजूद रहे।
- गांव वालों ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी।
बच्चे की मौत से आक्रामक हुए
- बच्चे की मौत के बाद से नेपाल से आए हाथियों के व्यवहार में हुआ है परिवर्तन हुआ।
- जिस क्षेत्र से गुजरते हैं, उत्पात मचाते हैं।
- वन क्षेत्र अधिकारी गयादीन ने कहा हाथियों के उत्पात से हुआ है नुकसान।
लोगों को किया अलर्ट
- भवानीपुर, आंबा, बर्दिया, विशुनापुर के ग्रामीणों को भी सजग रहने के निर्देश।
- वनकर्मियों को रात में सघन गश्त के निर्देश।
- हाथियों का मूवमेंट अभी जंगल और खेत तक ही सीमित।