Meerut News: मेरठ के ग्रामीण इलाके की एक स्कूल की तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता, मचा हड़कंप
Meerut News: मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक स्कूल की तीन छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।;
Meerut News: मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक स्कूल की तीन छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वीके सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा भी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
जिलाधिकारी वीके सिंह का कहना है कि छात्राओं के गायब होने के प्रकरण में सारे मामले की जांच सीडीओ नूपुर गोयल और एडीएम ई को सौंपी गई है वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को छात्राओं की बरामदगी के लिए लगाया गया है। जल्दी गायब हुई छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना में प्रथम दृष्टया वार्डन स्तर पर लापरवाही सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि रात 9:40 पर बीएसए द्वारा वीडियो को सूचना दी गई इसके बाद हमने एसएसपी थे बात की। फिर रात में ही हमने चार-पांच घटे घटनास्थल का निरीक्षण कर स्कूल के शिक्षकों, बच्चों रहने लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि सौ छात्रों वाले इस स्कूल में गुरुवार को कुल 43 बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि गायब होने वाली तीनों छात्राएं एक ही हॉस्टल में रहती थी। और आपस में दोस्त थी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि कल देर रात में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक रहवासी स्कूल से तीन छत्राएं कहीं चली गई हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू कराई गई। इसमें चार टीम में लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के संबंध में पुलिस को कुछ साक्षी मिले हैं जिसके आधार पर हमें विश्वास है कि जल्दी ही लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरे वह जिलाधिकारी द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया वहां पर लोगों से बातचीत कर महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्दी ही लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. विद्यालय प्रशासन ने सूचना देर से दी, जिससे हड़कंप मच गया. डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे और दीवार टूटी हुई मिली।
उधर, घटनास्थल इलाके के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर कक्षा 7 की तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। इलाके के लोगों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने इस बात को देर शाम तक दबाए रखा। विद्यालय प्रशासन को जब कई घंटे की तलाश के बाद भी लापता छात्राओं का सुराग नहीं मिला तब थक हार कर विद्यालय की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लापता छात्रों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी ।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि विद्यालय परिसर में पीछे की दीवार टूटी हुई है, शायद यहीं से छात्राएं गई हों। यही नहीं विद्यालय में लगे सीसीटीवी कमरे काम ही नहीं कर रहे थे। हालांकि, देर रात बीसीए ने सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाया। वही छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि बेटियां अक्सर कहती थीं कि विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों का आना जाना रहता है।