सभी एग्जिट पोल होंगे धराशायी तीन राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार: मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

Update:2018-12-10 18:35 IST

कानपुर: पूर्व आईआरएस स्वर्गीय ओपी सचान की सभागार का उद्घाटन करने कानपुर पहुंचे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है। जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है यह पूरी तरह से धराशाही साबित होगा। हमने जनता से विकास के बदले वोट माँगा था और तीनो राज्यों की जनता हमारे साथ है।

ये भी पढ़ें— मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लंदन कोर्ट ने दी मंजूरी

बुलंदशहर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुलंदशहर की घटना लापरवाही की वजह से घटित हुयी है। यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है ऐसी घटनाएं नही होनी चाहिए, हमारे कंट्रोल में है पूरी तरह से व्यवस्थित है।

ये भी पढ़ें— 175 जोड़ों के शादी में पहुंचे मंत्री ने कहा- कांग्रेस को समाप्त कर राहुल, ‘गांधी जी’ का सपना कर रहे पूरा

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुम्भ में 500 से अधिक बसे इलाहबाद के अन्दर फ्री में चलेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी ब्लाक और केन्द्रों से एक हजार बसे चलेगी। गाँवो को सीधे संस्कृतिक नगरी कुम्भ से जोड़ा जायेगा ,कुम्भ में देश विदेश से जोड़ जुडेगे यातायात की सुविधा पूरी तरह से मिलेगी।

ये भी पढ़ें— सरकार से मतभेदों के बीच आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में जरूर बनेगा हम संतो के साथ है। लेकिन राम मंदिर निर्माण का रास्ता कोर्ट से या फिर सरकार से ही निकलेगा। सपा,बसपा,कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तीनो पार्टियों ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। लेकिन जब से प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी की सरकार आयी है हमारे बहुत से ऐसे नेता हुए है जो आज तक सरकारी गाड़ी में नही बैठे। उन्होंने प्रदेश और देश के विकास का संकल्प लिया है और उसी दिशा में काम कर रहे है।

Tags:    

Similar News