यूपी कैबिनेट का फैसला: माडल शाप के अंदर पी सकेंगे 'शाम की दवा'

Update:2018-01-17 20:46 IST

लखनऊ : अब यूपी में लोग माडल शाप के अंदर शराब पी सकेंगे। इसके लिए संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1990 की धारा 24 क में संशोधन किया गया है। कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इसके अनुसार प्रदेश में कुल 385 माडल शाप बने हैं। इन माडल शाप के अंदर शराब पीने की व्यवस्था को कोर्ट में चैलेंज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि इसमें संशोधन होना चाहिए। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

ये भी देखें :कौन लगा रहा है हिमालयी जंगलों में आग,ITBP के जवानों ने कंट्रोल बर्निंग का सहारा लिया

इन 24 जिलों में बनेंगी लोक अदालतें

बैठक में 24 जिलों में लोक अदालत की स्थापना के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। इनमें

अम्बेडकरनगर, भदोही, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, अमरोहा, कौशाम्बी, लखीमपुर, हाथरस, महराजगंज, महोबा, मऊ, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, औरैया, बागपत, संतकबीरनगर और कासंगज जिले शामिल हैं।

कैबिनेट में यह फैसले भी लिए गए

बागपत सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता बढाई गई।

2750 टीसीडी से 5000 टीसीडी तक विस्तार किया गया।

27 मेगावाट जनरेशन प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव पास।

राष्ट्रीय मार्गों के लिए अम्ब्रेला स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट पास।

ओबरा तापीय इकाई परियोजना संख्या आठ के ब्वायलर के आंशिक काम नहीं होंगे।

ब्वायलर की आयु 35 साल की होती है। अब यह 36 साल का हो गया है।

पिछली सरकार इसे मरम्मत कराकर और आगे चलाना चाहती थी।

एनर्जी टास्क फोर्स ने कहा कि इसे बंद कर दिया जाए।

8वीं इकाई में आंशिक रिपेयर को बंद करने की मंजूरी।

Tags:    

Similar News