मगहर पहुंचे मोदी, कबीर की समाधि पर चढ़ाई चादर

Update:2018-06-28 11:38 IST

मगहर,यूपी: पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार को यूपी के संत कबीर जिले में संत कबीर की नगरी मगहर में हैं। यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले कबीर को नमन किया और उनकी समाधि पर चादर भी चढ़ाईं। आज कबीर का 620वां प्राकट्य दिवस है। उन्होंनें यहां कबीर अकादमी के मॉडल का भी दौरा किया।

यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले फ्रंटफुट पर आया राम मंदिर मुद्दा, BJP पर हमलावर हुए तोगड़िया

प्रधानमंत्री ने यहां ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला रखी। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी इसे 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत के रूप में देख रही है। गोरखपुर में भारी बारिश के कारण पीएम के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किया गया था।



यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के सामने बड़ी चुनौती, लोकसभा चुनाव से पहले क्या ठीक हो पाएगा ये संकट?

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले बुधवार को मगहर जाकर तैयारियों का जायजा लिया था। योगी कबीर की मजार भी गए थे। मजार पहुंचने पर वहां के संरक्षक ने उन्हें कबीर टोपी पहनाने की कोशिश की लेकिन योगी ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया था।

Tags:    

Similar News