मोहम्मद अयान वीर अब्दुल हमीद पुरस्कार से सम्मानित हुए
परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की 54 वीं शहादत दिवस के अवसर पर वीर अब्दुल हमीद के पौत्र मो जमील आलम के आमन्त्रण पर पहुंचे।
उत्तर प्रदेश: परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की 54 वीं शहादत दिवस के अवसर पर वीर अब्दुल हमीद के पौत्र मो जमील आलम के आमन्त्रण पर पहुंचे। जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक अनेकों मंचों पर अपनी अद्भुत प्रतिमा से दिल जीत चुके, गोण्डा की आन वान शान मो अयान को उनकी अतुल्नीय प्रतिभा के लिए, हमीद पकि धामपुर में सांसद गाजीपुर अफजाल अन्सारी व ब्रिगेडियर कुवंर वीरेन्द्र सिंह साथ परम वीर चक्र विजेता के पौत्र जमील आलम द्वारा वीर अब्दुल हमीद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: जयप्रताप सिंह ने KGMU की जेनेक्सपर्ट टेस्टिंग फैसीलिटी का कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन किया
इस तरह सम्मानित होकर वीरों की धरती जनपद गाजीपुर में भी जनपद के लाल ने एक बार फिर गोण्डा का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़ें: मनरेगा में लूट: गोंडा में पकड़ा गया करोड़ों का घोटाला