Moradabad News: रामगोपाल ने किया वीरांगना बेटी का अपमान, भड़की भाजपा ने किया तीखा हमला
Moradabad News: सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने वीरांगना बेटी का अपमान करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। जिस पर भाजपा हमलावर हो गई है। सीएम योगी ने कहा है कि विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।;
Moradabad News (Social Media)
Moradabad News: भाजपा के मंत्री के बाद सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने वीरांगना बेटी का अपमान करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। जिस पर भाजपा हमलावर हो गई है। सीएम योगी ने कहा है कि विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा - सेना में जाति धर्म देखना ओछी मानसिकता है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा - ये बयान सिर्फ व्योमिका सिंह का अपमान नहीं है ,पूरी महिला शक्ति का अपमान है, सपा की दलित विरोधी मानसिकता समय समय पर उजागर होती है।
मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी के राष्टीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने विवादित बयान देते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। देश ओर विदेश में ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुरादाबाद में अभद्र टिप्पणी करते हुए जाति सूचक शब्दों का भी स्तेमाल किया। सपा के राष्टीय महासचिव गुरुवार को दोपहर बाद मुरादाबाद पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ही उन्होंने मंच से बड़ा बयान दे डाला।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव गुरुवार को मुरादाबाद की बिलारी तहसील में सपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। बिलारी में समाजवादियों ओर कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए राम गोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आने वाली विंग कमांडर व्योमिक राम गोपाल यादव ने पहले व्योमिका सिंह को गलत नाम से संबोधित किया।
राम गोपाल ने व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहा. मंच पर मौजूद सपा सांसद आदित्य यादव ने जब रामगोपाल यादव को सही नाम बताया। संसद आदित्य सिंह द्वारा सही नाम बताने के बाद राम गोपाल यादव ने अपनी टिप्पणी में व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की जाति का उल्लेख किया। उन्होंने व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि वो हरियाणा की हैं और जाटव चमार जाति की हैं। अवधेश कुमार भारती पुनिया के रहने वाले हैं और यादव समाज से आते हैं. यह तीनों तो पीडीए के निकले। केवल सोफिया को मुसलमान समझकर गाली दी थी. एक को राजपूत समझ के कुछ नहीं कहा।