Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह के निधन पर दिग्गजों ने कुछ इस तरह किया उन्हें याद

Mulayam Singh Yadav Death News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर PM नरेंद्र मोदी और देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी।

Update:2022-10-10 22:07 IST

Mulayam Singh Yadav Death News- Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Mulayam Singh Yadav Death News: उत्तर भारत की राजनीति में सबसे ताकतवर क्षत्रप के तौर पर जाने जाने वाले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav Death) 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। पांच दशक से अधिक समय तक सियासत में सक्रिय रहने वाले मुलायम ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपनी राजनीतिक कुशलता का लोहा मनवाया। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री की कुर्सी तक का सफर तय करने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav political Journey) के निधन पर देश के तमाम दिग्गज नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सिंह को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने तो दिवंगत सपा नेता को लेकर ट्वीटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। सपा संरक्षक का कल यानी मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा। तो आइए एक नजर नेताओं के शोक संदेश पर डालते हैं –

राष्ट्रपित ने कहा, 'धरती पुत्र'

देश की पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। 'धरती पुत्र' मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!

पीएम मोदी ने पुराने दिनों को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने एक के बाद एक मुलायम सिंह यादव के साथ कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट कर उनके साथ बिताए गए समय को याद किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट कर प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

अमित शाह बोले, एक युग का अंत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन को एक युग का अंत करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।

नितिन गडकरी ने कुछ इस तरह किया याद

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर मुलायम सिंह जी से बेहद स्नेह मिला है, ई-रिक्शा का निर्णय लेते वक्त मुलायम सिंह जी का पुरजोर समर्थन मिला था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति

सियासी विरोधी होने के बाद भी थे अच्छे संबंध – राजनाथ सिंह

यूपी के पूर्व सीएम और देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे। जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

मायावती ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा, समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

लालू यादव ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा, समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।विनम्र श्रद्धांजलि।

प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।

इसी प्रकार लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओडिशा समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस अघ्यक्षी का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 

Tags:    

Similar News