KGMU के गार्ड्स को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, बेरंग रही होली 

Update:2016-03-27 18:09 IST

लखनऊ: इस महंगाई में अगर कोई आपके मेहनत की कमाई रोक दे तो जीना दुर्लभ हो जाता है। कुछ ऐसा ही हाल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के गार्डों का है। इनकी मेहनत की कमाई ना मिल पाने के कारण इस बार की होली इनके जीवन में कोई भी रंग नहीं भर पाई।

तीन महीने से नहीं मिला वेतन

-किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के गार्ड़ राजू तिवारी ने newztrack.com को बताया कि उन्हें तीन महीने से सैलरी नहीं मिली।

-इस कारण उनके बच्चे होली नहीं खेल पाए।

-सैलरी के बारे में बात करने पर कहा गया है कि एकाउंट नंबर ना बन पाने के कारण पैसा नहीं दिया गया।

15 दिन और मांगे

-वेतन नहीं मिलने से गार्डों में बढ़ा आक्रोश।

-केजीएमयू प्रशासन ने वेतन देने के लिए पंद्रह दिन और मांगे हैं।

-गार्ड्स से कहा गया है कि 15 दिन में सैलरी दे दी जाएगी।

नहीं भर पाया बच्चों की फीस

-नाम ना बताने की शर्त पर एक गार्ड ने बताया कि सैलरी ना मिल पाने के कारण वो अपने बच्चों की फीस नहीं भर पाए हैं

-इस कारण बच्चों का रिजल्ट रोक दिया गया है।

-एक और गार्ड ने बताया कि इतना ज्यादा उधार हो गया है कि पूरी सैलरी उसी को चुकाने में चली जाएगी।

-एक गार्ड़ ने कहा कि उनके दो बच्चों की फीस नहीं जमा हो पाई है जिसके कारण दो बार बच्चे स्कूल से लौटा दिए गए ।

 

Tags:    

Similar News