नोएडा: एसबीआई के ATM में पैसा डालने आए कर्मचारियों से 35 लाख की लूट
थाना फेस -2 क्षेत्र के सेक्टर 82 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मंगलवार दोपहर को पैसा डालने आए गार्ड व गनमैन के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर अज्ञात बदमाशों ने करीब 40 लाख रूपया लूट लिया।विरोध करने पर बदमाशों ने गार्डों पर गोली चलाई।
नोएडा: थाना फेस -2 क्षेत्र के सेक्टर 82 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मंगलवार दोपहर को पैसा डालने आए गार्ड व गनमैन के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर अज्ञात बदमाशों ने करीब 40 लाख रूपया लूट लिया।विरोध करने पर बदमाशों ने गार्डों पर गोली चलाई। गार्डों ने भी बदमाशों के ऊपर गोली चलाई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास से हथियार बंद बाइक सवार दो बदमाशों ने एक गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों से 6 लाख 56 हजार रुपया लूट लिया। नोएडा शहर में लूटपाट की हुई दो बड़ी वारदातों ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
यह भी पढ़ें......नोएडा: सूखे ओलों की बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 82 में एसबीआई का एटीएम है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को एटीएम में पैसा जमा कराने वाली एजेंसी लॉजी कैश के कर्मचारी एटीएम में पैसा डालने आए। दो कर्मचारी बैग में पैसा लेकर एटीएम मशीन में भरने गए, जबकि गनमैन बाहर खड़ा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पर आए। बदमाशों ने आते ही एटीएम के बाहर खड़े गनमैन के ऊपर गोली चला दी। एक बदमाश ने गनमैन को कवर कर लिया,जबकि दूसरा बदमाश एटीएम के अंदर पैसा डाल रहे लोगों को हथियार के बल पर धमका कर उनसे नोटों से भरा बैग लूट लिया। दोनों बदमाश लूट करके भाग रहे थे, तभी वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई।
एसएसपी ने बताया कि राहगीरों ने जब बदमाशों का पीछा किया तो वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रही एक इनोवा कार के चालक ने बदमाशों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। बदमाश जमीन पर गिर गए और नोटों से भरे बैग के अंदर की नोट की गड्डियां सड़क पर बिखर गई।
यह भी पढ़ें.....नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 66 मरीजों को बाहर निकाला
एसएसपी ने बताया कि बताया कि बदमाशों ने आनन-फानन में अपनी मोटरसाइकिल उठाई तथा नोटों से भरा बैग लेकर वहां से भागे। कुछ नोट की गड्डिया सड़क पर व नाले में गिर गई। पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से लूटी हुई कुछ रकम भी बरामद हुई है। नाले में गिरे नोट पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें......बकाया जमा नहीं करने पर पेट्रोल पंप की जमीन वापस लेगा नोएडा प्राधिकरण
एसएसपी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 स्थित चित्रा गैस एजेंसी के कर्मचारी कैलाश व राम सिंह मंगलवार दोपहर को 6 लाख 56 हजार रुपये बैग में भरकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे, तभी सेक्टर 54 पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उनका बैग लूट लिया। एसपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की दो वारदातों ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।