वो '17 कविता संग्रह' जिन्होंने कवि गोपाल दास नीरज को महान बनाया

Update:2018-07-19 20:38 IST

लखनऊ: हिंदी साहित्यकार, शिक्षक, कवि और गीत लेखक गोपाल दास नीरज का गुरूवार को 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पद्म श्री व पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। यही नहीं फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्हें लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला।

ये भी देखें : कवि गोपाल दास नीरज का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

नीरज के प्रमुख कविता संग्रह

संघर्ष (1944)

अन्तर्ध्वनि (1946)

विभावरी (1948)

प्राणगीत (1951)

दर्द दिया है (1956)

बादर बरस गयो (1957)

मुक्तकी (1958)

दो गीत (1958)

नीरज की पाती (1958)

गीत भी अगीत भी (1959)

आसावरी (1963)

नदी किनारे (1963)

लहर पुकारे (1963)

कारवाँ गुजर गया (1964)

फिर दीप जलेगा (1970)

तुम्हारे लिये (1972)

नीरज की गीतिकाएँ (1987)

Tags:    

Similar News