लग्जरी गाड़ी से तोता तस्करी का हुआ खुलासा, 355 तोतो के साथ एक तस्कर अरेस्ट
बलरामपुर: सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी वन्य जीवों की तस्करी पर रोक लगाने नहीं लग पा रही है। जिले के नगर कोतवाली की पुलिस ने एक तोता तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। 355 तोतों को एक इनोवा कार के साथ पकड़ा गया है। इन बेजुबान तोतों को चार पिंजरों में ठूस-ठूसकर भरा गया था। एक ही पिंजड़े में अधिक संख्या में होने के कारण कई तोतो की मौत भी हो चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात यूपी 100 के सिपाही एजाज अहमद ने चौराहे पर एक इनोवा गाड़ी संख्या यूपी 32 सीई 9831 को रोककर तलाशी ली तो उसमें पिंजरों में ठूस-ठूस कर भरे हुए 355 तोते दिखाई दिए। इसके बाद सूचना पर पहुंचे मेवालाल तालाब चौकी प्रभारी वीर बहादुर यादव ने उस गाड़ी और तोतों को अपनी कब्जे में ले लिया। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग से ये आरोपी पहले पाले जाने वाले पंक्षियों को पकड़ते हैं और फिर उन्हें प्रदेश से बाहर शहरों में ले जाकर बेचने की योजना रहती है जो इसबार नाकाम हो गयी।
पुलिस ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर मोहम्मद अजहर अंसारी को हिरासत में ले लिया है लेकिन इसी बीच मौका पाकर मुख्य आरोपी अली हसन जो कोतवाली नगर क्षेत्र के नई बाजार का रहने वाला है वह भागने में कामयाब रहा, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
वहीं गिरफ्तार इनोवा चालक मोहम्मद अजहर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपनी गाड़ी किराए पर नई बाजार बलरामपुर निवासी अली हसन के कहने पर परिवार लाने के लिए बुकिंग पर गया था। लेकिन वहां से उन लोगों ने उसकी इनोवा गाड़ी पर तोता से भरे पिंजरे रखें और कहा कि बलरामपुर लेकर चलो आज हमारा परिवार किसी कारण नही जाएगा। उसने यह भी बताया कि बहराइच जिले से तोतों को लेकर बलरामपुर पहुंचा ही था की वीर विनय चौराहे पर पहले से मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया। गाड़ी रुकते ही वहाँ से मौका पाकर अली हसन तो फरार हो गया लेकिन मै पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि तोतों को माननीय न्यायालय की अनुमति के आधार पर वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्यवाई की जाएगी।