VIDEO: टिकट नहीं देने पर यात्रियों का बवाल, महिला रेलवेकर्मी को पीटा

Update:2016-02-20 17:04 IST
VIDEO: टिकट नहीं देने पर यात्रियों का बवाल, महिला रेलवेकर्मी को पीटा
  • whatsapp icon

Full View

कानपुर: उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं देने के कारण यात्रियों ने महिला रेलवेकर्मी और स्टेशन मास्टर से मारपीट की। महिला यात्री ने टिकट दे रही रेलवेकर्मी को उसके केविन से बाहर घसीटते हुए ले आई। इसके बाद नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और स्टेशन पर लगे शीशे तोड़ दिए। घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर जीआरपी पहुंची।

क्या था मामला :

- गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर अपने केबिन में बैठी थी महिला रेलवे कर्मी।

- रेलवे कर्मी पर आरोप, टिकट देने के बजाय कंप्यूटर में कुछ करने लगी।

- काउंटर के बाहर टिकट के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों का सब्र टूट गया।

- इसी बीच एक महिला यात्री की उससे बहस हो गई ।

- नाराज यात्री केबिन में घुस गए और रेल कर्मी के साथ बदसलूकी की।

- जीआरपी का एक भी सिपाही घटना के वक़्त मौके पर नहीं था।

Tags:    

Similar News