PM ने ईआईबी से किया करार, मेट्रो के लिए मिलेंगे 450 मिलियन यूरो

Update: 2016-03-31 05:11 GMT

लखनऊः पीएम मोदी 13वें भारत-यूरोपीय संघ(ईयू) शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने बेल्जियम गए हैं। इस दौरान उन्‍होंने बुधवार को ब्रसेल्‍स में यूरोपियन इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक(ईआईबी) से लखनऊ मेट्रो को लोन दिलवाने के लिए एमओयू साइन किया है।

यूरोपीय इंवेस्‍टमेंट बैंक से एमओयू साइन

-बैंक लखनऊ मेट्रो को 450 मिलियन यूरो का लोन देगा।

-बुधवार को पहले चरण के लिए 200 मिलियन यूरो के अमाउंट पर एमओयू हुआ।

-इस रकम से मैट्रो ट्रैक बनेगा और कोच खरीदे जाएंगे।

-बाकी रकम के लिए प्रॉजेक्‍ट की प्रगति के मुताबिक फिर बात की जाएगी।

-बैंक का यह लोन लखनऊ मेट्रो प्रॉजेक्‍ट की कुल लागत का आधा है।

-इस रकम से लखनऊ मेट्रो की 23 किमी लंबी लाइन का निर्माण और मेट्रो केाच की खरीद होगी।

Tags:    

Similar News