कानपुरः यूपी में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध से सहमी एक मां ने अपनी 13 साल की बेटी की शादी तय कर दी। मां का कहना था कि आजकल माहौल बहुत खराब है कहीं बेटी के साथ कुछ गलत न हो जाए इसी के डर से जल्दी शादी कर रही थी।
शुक्रवार को उसकी शादी थी, लेकिन मौके पर समारोह में पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दी। वहीं लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी से शादी के लिए राजी हुई थी। वह 18 की हो चुकी है, जबकि उसके शार्टिफिकेट में उसकी उम्र सिर्फ 13 साल है।
ये भी पढ़ें...बरात लेकर आया 40 का दूल्हा, 14 साल की लड़की बोली-नहीं बनना बालिका वधू
क्या है मामला
-ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट इलाके में रहने वाले रामसिंह(काल्पनिक नाम)सब्जी का ठेला लगाते हैं।
-परिवार में पत्नी और एक तेरह साल की बेटी रागिनी(काल्पनिक नाम) है।
-रागिनी की शादी उनके पिता ने कैंट में रहने वाले संदीप से तय की थी।
-शुक्रवार की शाम लखनऊ फाटक के पास बने जोखी धर्मशाला में शादी थी।
सिर्फ 13 साल की लड़की की कर रहे थे शादी
-पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची।
-लड़की के बर्थ सर्टिफिकेट के अनुसार लड़की का जन्म २००3 में हुआ था।
-पुलिस ने जब लड़की से पूछा तो वह बोली मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही थी।
-सार्टिफिकेट में मेरी उम्र गलत लिखी है।
ये भी पढ़ें...VIDEO: 2 बार हुआ निकाह, नहीं हुई विदाई , फिर बरात लेकर पहुंच गई ससुराल
लड़की की मां ने क्या कहा
-आजकल जमाना इतना खराब है मोहल्ले में लड़की को रखना मुश्किल हो जाता है।
-हम लोग गरीब आदमी हैं इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए बेटी की शादी जल्दी कर रहे थे।
लड़की ने क्या कहा
-मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही थी सर्टिफिकेट में मेरी उम्र गलत लिखी है मैं 18 साल की हूं।
-ग्वालटोली थानाध्यक्ष शहीद सिद्दकी के मुताबिक लड़की के परिवार को समझाने की कोशिश की जा रही है यदि वह नही मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।