Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, CM योगी ने लिया जायजा
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 के कैंप में रविवार दोपहर भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-फरारी मच गयी।;
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 के कैंप में रविवार दोपहर भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-फरारी मच गयी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं। दमकल विभाग के जवानों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। हालांकि आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे और निरीक्षण किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से बात कर घटना की जानकारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ में रविवार दोपहर अचानक शास्त्री ब्रिज और रेलवे पुल के बीच में बने पंडाल में भीषण आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है। कई टेंट आग में जलकर राख हो गये हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सैकड़ों फीट ऊपर तक काला धुंआ छाया हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पुल के ऊपर भी ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। आग लगने के बाद कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी चपेट में आ गये और उनमें ब्लास्ट होने लगे। आग की चपेट में गीता प्रेस का कैंप भी आ गया है। इस घटना में 50 से ज्यादा कैंप भीषण आग की चपेट में आग गये हैं। वहीं आग में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की संभावना जतायी जा रही है। घटना की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है। दमकल विभाग के जवानों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 के कैंप में लगी भीषण आग का संज्ञान लिया है। घटना की जानकारी होते हुए सीएम योगी खुद महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे और जायजा लिया। सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। वहीं आगजनी के हादसे में घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिये हैं।
सपा अध्यक्ष बोलेः गंभीरता से संज्ञान ले सरकार
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।