Atiq Ahmed: अतीक अहमद का महाकुंभ में लगा पोस्टर, हत्यारों को बताया 'देवदूत'

Atiq Ahmed: महाकुम्भ में लगा हुआ एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-05 11:26 IST

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed: महाकुम्भ को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर तरह- तरह के पोस्टर देखें जा रहे हैं। इसी बीच आज सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें अतीक अहमद के ऊपर लाल निशान बना हुआ है। यह पोस्टर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में भी है। इस पोस्टर को राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने महाकुंभ मेले में लगवाया है। इसके अलावा संगठन ने अतीक के हत्यारों को 'देवदूत' कहकर सम्बोधित किया है। बता दें कि मेले में राष्ट्रीय हिंदू दल नाम के एक संगठन के इस पोस्टर से काफी विवाद छिड़ गया है। यह पोस्टर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने लगाया गया है। 

अतीक के हत्यारों को बताया 'देवदूत' 

महाकुम्भ में जो पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि ‘अतीक का आतंक मुक्त, प्रथम प्रयागराज महाकुंभ’। जब से यह पोस्टर वायरल हुआ है उसके बाद से इसको लेकर अलग अलग तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इसे बड़ा साहसिक कदम बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे कानून व्यवस्था बिगड़ने वाला पोस्टर बता रहे हैं। इस पोस्टर में हैरान करने वाली बात जो है वो ये कि इसके जरिये अतीक अहमद के हत्यारे सनी, लवलेश और अरुण को ‘देवदूत’ घोषित कर दिया गया। 

15 अप्रैल 2023 में अतीक का है था मर्डर

बता दें कि 15 अप्रैल साल 2023 को जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय अतीक और अशरफ को पुलिस हिरासत में तीन बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। अतीक अहमद यूपी का बड़ा माफिया और नेता था। अतीक अहमद के बारे में अगर बात करें तो वो समाजवादी पार्टी से सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। अतीक अहमद की मौत के बाद यूपी की सियासत में काफी हलचल मच गई थी। अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी के समय से ही उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

Tags:    

Similar News