Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में खास है सीएम योगी के नाथ संप्रदाय का शिविर, सहजता और सादगी का अद्भुत मेल
Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के वैभव से अलग कुंभ क्षेत्र में एक और अखाड़ा है नाथ अखाड़ा। नाथ सम्प्रदाय से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़े हैं।
Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में तंबुओं का शहर आकार लेने लगा है। तंबुओं की इस नगरी में अपनी पहचान बना रहे हैं यहां में वीवीआईपी शिविर। इन्ही में से एक है नाथ सम्प्रदाय के नाथ अखाड़े का शिविर जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी संबंध है।
वैभव और प्रदर्शन से दूर है नाथ सम्प्रदाय का शिविर
प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के वैभव से अलग कुंभ क्षेत्र में एक और अखाड़ा है नाथ अखाड़ा। नाथ सम्प्रदाय से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़े हैं। महाकुंभ के सेक्टर 18 में ओल्ड जीटी मार्ग पर नाथ सम्प्रदाय के शिविर का निर्माण किया जा रहा है । नाथ अखाड़ा 2400 के रकबे में बसाया जा रहा है। अखाड़े के अंदर चार विशाल वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर लग गए हैं जिसमें अलग अलग गतिविधियां होंगी। अखाड़े की व्यवस्था देख रहे साधु बताते है कि एक हैंगर में नाथ सम्प्रदाय के संतों के प्रवचन होंगे । दूसरे हैंगर में सम्प्रदाय के अनुयायियों को जगह दी जाएगी। तीसरे हैंगर में विशाल रसोई बन रही है। चौथे और अंतिम हैंगर में सीएम योगी खुद आएंगे और उनकी मंत्रीमंडल भी यहां मौजूद रह सकती है।
शाही स्नान से अलग रहता है नाथ सम्प्रदाय का अखाड़ा
अखाड़े महाकुंभ में शाही स्नान के लिए आते हैं। महाकुंभ आने वाले सभी साधु संतों की सबसे बड़ी चाहत होती है शाही स्नान में स्नान करने की। लेकिन नाथ सम्प्रदाय का यह अखाड़ा शाही स्नान की रेस से दूर रहता है। अखाड़े के संत बताते हैं कि सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में तो पहले स्नान करने के विवाद में हजारों साधु मारे भी जा चुके हैं। शाही स्नान में स्नान करने के इस विवाद से नाथ सम्प्रदाय ने अपने आप को अलग रख रखा है। अखाड़े के साधु बताते हैं कि नाथ सम्प्रदाय के लिए उसकी साधना और आत्म जागरण सर्वोपरि है । इसलिए वह शाही स्नान में स्नान की परम्परा से अपने को अलग रखते हैं। शिविर में ही प्रवचन और सत्संग चलता है।