CM Yogi News: प्रयागराज परिचय का मोहताज नहीं..., निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव अवसर पर बोले सीएम योगी
CM Yogi News: सीएम योगी ने शृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभु श्रीराम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही सीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।;
cm yogi adityanath
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस जनपद में मां गंगा की असीम कृपा है। दुनिया भर में प्रयागराज की पहचान है। सीएम योगी ने शृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभु श्रीराम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही सीएम ने 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने निषादराज और भगवान राम के मिलन की पावन धरती को प्रणाम कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषाद राज उद्यान में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा राजा निषाद व श्रीराम से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीण पर्यटन के तहत प्रशिक्षित समूह की महिलाओं द्वारा मूंज उत्पादों ओडीओपी की प्रदर्शनी को भी देखा।
यूपी में नहीं चल सकेगी माफियागिरी: सीएम योगी
कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी महाकुंभ और वक्फ बिल पर भी बोले। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर “मनमाने दावे“ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्फ बोर्ड शहरों में भूमि पर निराधार दावे करती रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महाकुंभ की तैयारियों के दौरान सरकार ने अतिक्रमण को हटाया और माफियाओं को यूपी से बाहर कर दिया।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के समय भी वक्फ बोर्ड ने कहा था कि कुंभ मेले की भूमि भी वक्फ की है। इस पर सरकार की तरफ से कहा गया कि क्या वक्त बोर्ड भू-माफिया बन गया है? उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सूबे में भू-माफिया नहीं रह सकते हैं। भू-माफिया पहले ही राज्य को अलविदा कर चुके हैं, यूपी में माफियागिरी कतई नहीं चल सकेगी।
मुख्मयंत्री ने वक्फ बोर्ड की कथित अनियमितताओं के खिलाफ विधायी कार्रवाई करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हम सभी आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई।