Prayagraj News: क्रिकेट स्पेशलः एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले युवा खिलाड़ियों ने भारत की जीत के लिए भरा जोश
Prayagraj News: प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों का कहना है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ बुमराह, सिराज और कुलदीप यादव की गेंदबाजी भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान करेगी।
Prayagraj News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 17 सितंबर का दिन बेहद अहम होने वाला है। एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से है। श्रीलंका के कोलंबो के मैदान में दोनों टीमों की भिड़ंत होनी है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह खिताब हर हाल में जीतेंगे तो उधर श्रीलंका की टीम भी अपनी जीत की तैयारी में जुटी हुई है।
हालांकि भारत के लिए फाइनल से पहले बांग्लादेश से मिली हार ने चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में प्रयागराज के युवा खिलाड़ी भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मैदान में जीत के नारे भी लगा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों का कहना है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ बुमराह, सिराज और कुलदीप यादव की गेंदबाजी भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान करेगी।
प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों ने भारत की जीत के लिए प्रार्थना की
कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि श्रीलंका के युवा स्पिनर और बल्लेबाज विलालागे को संभल कर खेलना होगा और श्रीलंका के बल्लेबाज इस समय लय में हैं। चाहे वह कुशल मेंडिस हों, असलंका हो या फिर खुद श्रीलंकाई कप्तान हों। प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों ने भी भारत की जीत के लिए प्रार्थना की और नारेबाजी की।
आपको बता दें कि एशिया कप के बाद एक दिवसीय विश्व कप का बड़ा आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर खिलाड़ियों में बड़ी तैयारी चल रही है। ऐसे में विश्व कप से पहले यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास माना जा रहा है।
राहत की बात यह है कि विराट कोहली, केएल राहुल के साथ-साथ शुभमन गिल और रोहित शर्मा भी लय में दिखाई दे रहे हैं। उधर, गेंदबाजी में बुमराह की वापसी भी टीम इंडिया को मजबूत कर रही है।