Prayagraj News: प्रयागराज के 'अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' में स्क्वैश की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आगाज, 9 से 12 फरवरी तक चलेगी प्रतियोगिता
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाली तृतीय संजय गुप्ता मेमोरियल विश्व स्क्वैश फेडरेशन और पीएसए सैटेलाइट टूर टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।;
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाली तृतीय संजय गुप्ता मेमोरियल विश्व स्क्वैश फेडरेशन और पीएसए सैटेलाइट टूर टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
बता दें कि इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी पी सिंह (सेवानिवृत्त) के निर्देशन में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट पूर्व सचिव श्री संजय गुप्ता की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है और इस साल तीसरा संस्करण है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत द्वारा किया गया चैंपियनशिप के निदेशक सतीश चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट किया। श्री संदीप गुप्ता ने क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह को गुलदस्ता भेंट किया। नीरज अग्रवाल ने स्पोर्ट्स बोर्ड इलाहबाद विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार को गुलदस्ता भेंट किया।
श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम के खिलाड़ियों का प्रयागराज शहर में स्वागत किया गया
कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम के खिलाड़ियों का प्रयागराज शहर में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि प्रयागराज इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इलाहाबाद स्क्वैश एसोसिएशन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचलन सचिव इलाहाबाद स्क्वैश एसोसिएशन मोहम्मद साबिर ने किया। इस मौके पर संदीप गुप्ता, देवांश सिंह राठौड़, दलीप त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी, नीरज अग्रवाल, और अब्दुल कादिर मौजूद रहे।