UPPSC : छात्र आंदोलन खत्म,क्या है अबसमीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के अभ्यर्थियों की रणनीति

UPPSC : समीक्षा अधिकारी/ सहायक अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थी चार दिन से लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने प्रयागराज में पूरे जोश में डटे रहने का दम भर रहे थे, वह अब आयोग के गेट से धरने से उठ चुके हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-16 20:18 IST

UPPSC Exam ( Pic- News Track)

UPPSC: लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कार्यालय के बाहर चार दिनों तक चले आंदोलन को खत्म करने की घोषणा कर दी गई। समीक्षा अधिकारी/ सहायक अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थी चार दिन से लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने प्रयागराज में पूरे जोश में डटे रहने का दम भर रहे थे, वह अब आयोग के गेट से धरने से उठ चुके हैं। छात्र आयोग के गेट से रुखसत हो गए और अभी भी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। आयोग ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का आश्वासन देकर इति श्री कर ली।


आंदोलन खत्म करना छात्रों की मजबूरी या आपस में ही बंट गए छात्र

छात्रों ने प्रयागराज में नवंबर को जब अपना आंदोलन शुरू किया तब उन्हें एक सूत्र के योगी सरकार के जिस नारे ने एक सूत्र में पिरोया था वह था " बटेंगे तो हारेंगे , जुटेंगे तो जीतेंगे" । चार दिनों तक इस मंत्र का बार बार जाप करते छात्रों का आंदोलन तेज होता गया । लेकिन जैसे ही लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा से जुड़ी छात्रों की मांग को मानते हुए पीसीएस की परीक्षा एक ही दिन एक शिफ्ट में कराने की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का ऐलान किया पीसीएस परीक्षा देने वाले छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई । पीसीएस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी प्रदर्शन स्थल से रुखसत हो गए। जो " छात्र बटेंगे तो हारेंगे" का जाप कर रहे अब समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के अपने साथियों का साथ छोड़कर चले गए। समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र दयाराम यादव कहते हैं कि आयोग ने हमारे आंदोलन ने फूट डाल दी। हमारे जो साथी न बंटने की शपथ लिए थे, वह छोड़कर चले गए। हम बंट गए इसलिए हमे बिना परिणाम हासिल किए आंदोलन स्थगित करना पड़ा।


नहीं मिला इंसाफ तो नई रणनीति के साथ करेंगे आंदोलन

लोक सेवा आयोग ने आंदोलन कर रहे सभी छात्रों के सामने यह ऐलान किया कि समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की मांगों के संदर्भ में एक कमेटी का गठन करेंगे। जो इस विषय पर अपना निर्णय देगी । तब तक यह परीक्षा भी स्थगित की जाती है।समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी , 2023 प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन समाप्त करने की प्रतियोगी छात्रों की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयोग के वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित कर दी। जिसमे आयोग के सदस्य प्रोफेसर राम प्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ला एवं सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल को शामिल किया गया है।आयोग ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रासंगिक समस्त पहलुओं पर सम्यक विचार करने के बाद आयोग यथाशीघ्र परीक्षा की अगली तिथि से अवगत कराएगा। इधर प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उन्होंने अभी केवल अपना आंदोलन स्थगित किया है। आयोग की कल्पराज समिति की सिफारिशों का छात्र इंतजार करेंगे और अगर उनके पक्ष में फैसला नहीं आया तो छात्र पुनः आंदोलन करेंगे । प्रतियोगी छात्र शशांक शेखर का कहना है कि आयोग की रिपोर्ट के सभी बिंदुओं का अध्ययन करने के बाद अगर आवश्यक हुआ तो विधिक राय लेकर अदालत का दरवाजा भी छात्र खटखटाएंगे । लेकिन अभी उन्हें आयोग पर पूरा भरोसा है कि समिति का फैसला उनके हित में ही आयेगा।

दिनेश सिंह

Tags:    

Similar News