Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान, अब त्रयंबकेश्वर में अगले कुम्भ की तैयारी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होने वाला है। अब अगले बड़े समागम के लिए तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-25 21:00 IST

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025:  प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होने वाला है। अब अगले बड़े समागम के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगला पूर्ण कुंभ मेला 12 वर्षों के बाद 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होने वाला है।

त्रयंबकेश्वर में सिंहस्थ

अपने गहन आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व के लिए मशहूर नासिक मुख्य रूप से त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र में सिंहस्थ कुंभ मेले की मेजबानी करेगा, जो गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। माना जाता है कि नासिक में कुंभ मेला 17वीं शताब्दी से आयोजित किया जा रहा है और यह अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है।

विशाल आयोजन

सिंहस्थ 2027 का निर्बाध आयोजन सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुंभ मेले को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का वादा किया है। मुंबई में नैसकॉम प्रौद्योगिकी और नेतृत्व मंच 2025 में उन्होंने कहा कि 2027 में हम नासिक में कुंभ का आयोजन करेंगे। प्रयागराज कुंभ 15,000 हेक्टेयर में फैले क्षेत्र में आयोजित किया गया था और नासिक कुंभ क्षेत्र लगभग 250 हेक्टेयर है। मुझे 2015 में कुंभ के आयोजन का अनुभव है, लेकिन मैं कहूंगा कि इस बार यह तकनीकी रूप से सबसे उन्नत कुंभ होगा। उन्होंने कहा कि पवित्र जल में स्नान करने में असमर्थ लोगों को इसे वर्चुअल रूप से अनुभव करने में सक्षम बनाने में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

  • - नासिक कुंभ मेला 17 जुलाई, 2027 को शुरू होगा और एक महीने तक श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे।
  • - नासिक कुम्भ 17 अगस्त, 2027 को समाप्त होगा।
  • - 2027 का नासिक कुंभ मेला त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किया जाएगा, जो नासिक से लगभग 38 किलोमीटर दूर गोदावरी नदी के तट पर स्थित है।
  • -राज्य प्रशासन ने पवित्र आयोजन के लिए पहले ही जमीनी कार्य शुरू कर दिया है। इस अवसर पर विशेष बसें चलाने की योजना है जो तीर्थयात्रियों को पार्किंग क्षेत्रों से कुंभ स्थल तक ले जाएँगी।
Tags:    

Similar News