Mahakumbh 2025 : उद्योगपति गौतम अडानी ने इस्कान के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू की
Mahakumbh 2025 : बिजनेस मैन गौतम अडानी ने इस्कान के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा शुरू की है। यहां श्रद्धालु मुफ्त में भोजन कर सकेंगे।;
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयाराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है, इसे लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह महाकुंभ महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें करीब 40 करोड़ श्रद्वालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच उद्योगपति गौतम अडानी ने इस्कान के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इसके माध्यम से करीब एक लाख श्रद्धालुओं को प्रतिदिन भोजन दिया जाएगा।
उद्योगपति एवं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है! यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम इस्कान के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, इस संदर्भ में आज इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।
एक लाख श्रद्धालुओं को रोजाना खिलाया जाएगा भोजन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप और इस्कान ने मिलकर ने महाप्रसाद सेवा शुरू की है। इसके लिए हाइटेक सुविधाओं से युक्त दो रसोइयों को तैयार करने की योजना है। महाप्रसाद के लिए 2500 से अधिक वॉलंटियर्स को लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यहां हर रोज करीब एक लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद यानी भोजन खिलाया जाएगा।
महाप्रसाद सेवा में रोटी, दाल, चावल, सब्जी और मिठाइयां शामिल रहेंगी। इसके साथ प्रसाद के लिए ईको-फ्रेंडली पत्तलों की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रसाद को बांटने के लिए 40 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया है।
वहीं, अडानी ग्रुप ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को आरती संग्रह कह एक एक करोड़ प्रतियां भी दी जाएंगी। इसके लिए गीता प्रेस को ऑर्डर भी दिया जा चुका है। यह आरती संग्रह श्रद्धालुओं को मुफ्त में भी बांटा जाएगा।