Mahakumbh 2025: महाकुंभ क्षेत्र में मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद भी नहीं बाधित होगी मोबाइल संचार सेवा, 14 स्थानों पर किए गए इंस्टॉलेशन

Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व जिस तरह से इस दिव्य और भव्य महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग महाकुम्भ क्षेत्र के अन्दर और बाहर आए उसमें बहुत से लोग मोबाइल डिस्चार्च होने की वजह से कनेक्टिविटी का लाभ नहीं ले सके।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-17 09:42 IST

Mahakumbh 2025 - In mahakumbh Area Mobile communication service will not be interrupted even after mobile discharge-( Pic- Social- Media) 

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व जिस तरह से इस दिव्य और भव्य महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग महाकुम्भ क्षेत्र के अन्दर और बाहर आए उसमें बहुत से लोग मोबाइल डिस्चार्च होने की वजह से कनेक्टिविटी का लाभ नहीं ले सके। लेकिन अब इस समस्या का भी विकल्प खोज लिया गया है। इसके लिए मेला क्षेत्र के अन्दर आए बाहर मोबाइल चार्जिंग सेंटर खोले गए हैं जहां पावर बैंक की सुविधा भी मिलेगी।

अभी तक 14 स्थानों पर किया गया खोले गए सेंटर

महा कुम्भ जैसे बड़े आयोजन के दौरान मोबाइल चार्जिंग सुविधाओं की पहुँच महत्वपूर्ण हो जाती है। इसे समझते हुए सर्विस प्रोवाइडर एंजेल लाइफ ने मोबाइल चार्जिंग सेंटर खोल दिए जहां उच्च क्षमता के पावर बैंक भी विजिटर लेकर सभी पर्वों के दौरान अपने परिजनों और जानने वालों से जुड़ा रह सकता है। श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के भीड़भाड़ वाले स्थानों में महाकुम्भ क्षेत्र के अंदर और बाहर ये सेंटर खोले गए थे। कंपनी के सीईओ डॉक्टर शशांक खरबंदा का कहना है कि महा कुम्भ क्षेत्र में 21 स्थानों पर फिलहाल ये सुविधा उपलब्ध होनी है जिसमें अभी तक 14 स्थानों में ये सेंटर खुल चुके हैं। मशीनों का इंस्टालेशन यहां हो चुका है। इसमें 7 महाकुंभ क्षेत्र और 7 महा कुम्भ क्षेत्र में बाहर शहर के अन्दर लगाए गए।शहर में जिन स्थानों पर ये सेंट्रेल खुल गए हैं उसमें होटल सम्राट सिविल लाइन्स, वीरेंद्र हॉस्पिटल सिविल लाइन्स, रेल कोच रेस्टोरेंट सिविल लाइन्स, कैफे मीकाया सिविल लाइन्स, पर्ल डेंटल क्लिनिक अशोक नगर और उमा शिव रेस्टोरेंट शामिल हैं। इसके अलावा महाकुम्भ नगर में अखाड़ा क्षेत्र में कल्पवासी क्षेत्र में इनके सेंटर खोले गए है। सेक्टर 20 में निर्मोही अखाड़े के निकट , लेटे हनुमान के पास , अक्षय वट रोड में राधा वल्लभ जी के शिविर के पास और कल्पवासी क्षेत्र में कल्पवास आश्रम में ये सेंटर खुले हैं।अखाड़ा क्षेत्र रणनीतिक रूप से स्थित कियोस्क और स्टेशनों पर आसानी से सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाले पावरबैंक प्रदान कर रहा है। विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान वो क्षेत्र जहां भीड़ अधिक रहती है वहां के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं, प्रमुख मंदिरों, परिवहन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के पास ये केंद्र बनाए गए हैं।

श्रद्धालु कैसे ले सकते है सेवा

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दो तरफ से उपयोगकर्ता लाभ उठा सकते है। ए 3 कंपनी की सीईओ अनीशा ठुकराल का कहना है कि जिन स्थानों पर ये चार्जिंग सेंटर बनाए गए है वहां उपयोगकर्ता अपना मोबाइल चार्ज कर सकता है। यहां बैठने की सुविधा भी है। इसके अलावा इन्ही सेंटर्स में आप इनके पावर बैंक भी ले सकते है और इस्तेमाल करने के बाद इन्हें वापस करना होता है। पावर बैंक लेने के लिए उपयोगकर्ता को अपना परिचय और जानकारी सेंटर में देना होता है जिसके बाद उसे सेंटर से पावर बैंक मिल जाता है। इसे उपयोगकर्ता महा कुम्भ क्षेत्र के अन्दर या बाहर ले जा सकता है। और आखिर में उन्हें किसी अन्य स्टेशन पर वापस कर सकते हैं। यह पूर्ण लचीलापन प्रदान करता है, ताकि उपयोगकर्ता बैटरी जीवन के बारे में चिंता किए बिना अपनी कुम्भ विजिट जारी रख सकें।

Tags:    

Similar News